Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी शिव प्रसाद सेमवाल बने अपर शिक्षा निदेशक, शिक्षा जगत में खुशी की लहर

10-10-2025 11:07 AM

देहरादून 

टिहरी गढ़वाल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (C.E.O.) शिव प्रसाद सेमवाल को अपर शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस पदोन्नति से जिलेभर में खुशी की लहर है। शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षक समुदाय तक, सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान सेमवाल ने टिहरी जिले की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किए। उनके नेतृत्व में जिले का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट रहा, जिससे टिहरी जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिली।

सेमवाल की कार्यनिष्ठा, समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत आधार दिया। शिक्षकों के बीच समन्वय, विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार, और छात्र हित में किए गए निर्णयों ने टिहरी को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल किया।

प्रदेश स्तर पर अब अपर शिक्षा निदेशक की नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उनसे पूरे उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने की अपेक्षा की जा रही है।

यह उपलब्धि उनके संघर्ष, ईमानदारी और सेवा भाव का प्रतिफल है। पदोन्नति में हुई देरी के दौरान भी उन्होंने धैर्य और कर्मनिष्ठा का परिचय दिया, जो आज अनेक शिक्षकों और अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

टिहरी जिले के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने कहा कि शिव प्रसाद सेमवाल का यह कदम न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।



ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...