Dehradun: ग्रामोत्थान की दिशा में ऐतिहासिक पहल, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूट कार्यशाला का आयोजन
10-05-2025 03:30 PM
ऋषिकेश : भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा आयोजित एक दिवसीय जूट कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिलाओं को जूट, भीमल और अन्य प्राकृतिक रेशों से उत्पाद निर्माण में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
शुक्रवार को ऋषिकेश के एक निजी होटल में मुख्य अतिथि रहे हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, श्री सेमवाल ने बताया कि भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा पिछले 32 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को हस्तशिल्प एवं हथकरघा आधारित स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस कार्यशाला में महिलाओं ने स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर उत्पाद निर्माण की बारीकियाँ सीखी, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिला, बल्कि "वोकल फॉर लोकल" जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी गति मिली।
वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य तेजी से विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। धामी की दूरदर्शी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज हमारा राज्य आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और लोककलाओं के संवर्धन में पूरे देश के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहा है।
वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के इस सराहनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएं दा और कहा कि विश्वास करता हूँ कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, बल्कि स्थानीय प्रतिभा को भी वैश्विक मंच प्रदान कर पाएंगे।