Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की बैठक में जे.एन. नौटियाल बने नए महासचिव, सदस्यता विस्तार और शीतकालीन सहायता पर जोर

06-12-2025 07:46 PM

 पंकज भट्ट, देहरादून।

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की मैनेजिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर जे.एन. नौटियाल को सर्वसम्मति से संगठन का नया महासचिव चुना गया। चयन प्रक्रिया समिति के चेयरमैन एवं चयन समिति की अध्यक्षता में पूरी हुई।

बैठक में समिति की गतिविधियों को और गति देने, नए अभियानों को प्रभावी बनाने तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर में सदस्यता विस्तार अभियान को तेज गति से चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग रेडक्रास के सामाजिक सरोकारों से जुड़ सकें।

शीतकाल को देखते हुए राज्य शाखा ने सभी जिला इकाइयों से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री का मांगपत्र जल्द भेजने के निर्देश दिए, जिससे समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में यह भी सामने आया कि हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में अभी तक समिति के चुनाव नहीं हो पाए हैं। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया।

राज्य शाखा के चेयरमैन ओंकार बहुगुणा स्वयं सभी जिलों का निरीक्षण करेंगे, ताकि जिला शाखाओं की गतिविधियों, प्रगति और कार्यों का प्रत्यक्ष आंकलन कर सुधार की दिशा में कदम उठाए जा सकें।

बैठक में राज्य प्रतिनिधि अजय सेमवाल, कैलाश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, देवेंद्र खत्री, सुप्रीम कोर्ट के विधि सलाहकार एडवोकेट कमल सिंह बिष्ट, ऑनलाइन वाइस चेयरमैन मनोज सनवाल, शम्भु नौटियाल, मनीष कसनियाल सहित उप सचिव हरिश्चंद्र शर्मा, प्रीति, मुंशी चोमवाल, आशीष नेगी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

रेडक्रास सोसाइटी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में मानव सेवा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े अभियानों को और अधिक मजबूत करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत और सहयोग पहुंचाना प्रमुख लक्ष्य रहेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जन आंदोलन तेज, 43वें दिन भी धरना जारी
घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जन आंदोलन तेज, 43वें दिन भी धरना जारी 06-12-2025 05:02 PM

घनसाली।घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में चल रहा जन आंदोलन लगातार गति पकड़ता जा रहा है। घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा यह आंदोलन शनिवार को अपने 43वें दिन में प्रवेश क...