Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: माउंट एवरेस्ट विजेता छात्र कैडेट सचिन को राज्यपाल ने किया सम्मानित, बना उत्तराखंड का सबसे युवा पर्वतारोही

29-07-2025 08:51 PM
देहरादून:- 

    उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेट सचिन ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले उत्तराखंड के सबसे युवा पर्वतारोही बने

    उत्तरकाशी जिले के पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन ने महज 16 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) की सफल चढ़ाई कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सचिन ने यह चढ़ाई 18 मई 2025 को सुबह 4:06 बजे पूरी की और एवरेस्ट की चोटी पर भारत, उत्तराखंड, एनसीसी और अपने विद्यालय का झंडा फहराया।

    नेपाल में सागरमाथा के नाम से जानी जाने वाली दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर सचिन NCC Boys Girls Mount Everest Expedition 2025 के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने। साथ ही, वे अब तक के उत्तराखंड राज्य के सबसे युवा एवरेस्ट विजेता भी हैं। सचिन की यह उपलब्धि युवाओं और छात्रों के लिए एक प्रेरणा बन गई है।

    इस ऐतिहासिक सफलता पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में सचिन को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हर्ष जताया और छात्र को बधाई दी।

    जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, बीईओ भटवाड़ी हर्षा रावत, एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी के कमान अधिकारी कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एल.बी. मल्ल, विद्यालय के प्रधानाचार्य और एनसीसी अधिकारी कैप्टन एल.पी.एस. परमार ने छात्र को शुभकामनाएं दीं और युवाओं से सचिन से प्रेरणा लेने की अपील की।

    प्रधानाचार्य परमार ने जानकारी दी कि कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी का पर्वतारोहण से पुराना नाता रहा है। इस विद्यालय से पहले भारत की पहली महिला एवरेस्ट विजेता बचेंद्री पाल और विश्व की पाँच सर्वोच्च चोटियों पर विजय प्राप्त करने वाले प्रवीन राणा भी पढ़ चुके हैं।

   सचिन की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उत्तराखंड को गर्व से भर देती है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...