Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, दौड़ में रोहन व लंबी कूद में मोहनी ने हासिल किया प्रथम स्थान।

24-12-2024 07:02 AM

देहरादून :- चकराता ब्लॉक के लाखामंडल में विकसित भारत के तहत नेहरू युवा केंद्र देहरादून के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सोमवार को अटल उत्कृष्ट राजकिय इंटर कॉलेज लाखामंडल चकराता के प्रांगण में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुरूआत 400 मीटर बालकों की दौड़ के साथ हुई दौड़ स्थल संयोजक प्रधानाचार्य केंद्र सिंह असवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नेहरू युवा केंद्र प्रभारी अविनाश कुमार जिला संयोजक के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर निम्न प्रतियोगिताएं संपन्न की गयी ।

बालक वर्ग 400 मीटर दौड बालक वर्ग कबड्डी बालिका वर्ग खो खो बालिका वर्ग लंबी कूद

बालक वर्ग कबड्डी में ग्राम बिजनु प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकिय इंटर कॉलेज लाखामंडल द्वितीय, एवं ग्राम थणता ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में प्रथम, व द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकिय इंटर कॉलेज लाखामंडल एवं तृतीय, स्थान A.T.S लाखामंडल का रहा ।

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहन ने प्रथम स्थान, मुकेश द्वितीय स्थान, तथा पंकज ने तृतीय स्थान, प्राप्त किया। और लंबी कूद बालिका वर्ग में मोहिनी प्रथम, सोनिका द्वितीय, तथा कुसुम तृतीय, स्थान पर रही ।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र स्थल प्रभारी दीपक कुमार, संदीप कुमार वह निर्णायक के रूप में प्रेमदत्त नौटियाल, संदीप भगवती प्रसाद सेमवाल मनोज कुमार, तथा अभिलेख में हरेंद्र रावत, मुकेश प्रसाद मैठानी, अमित रावत, अंजू, बसंती डाला कोठी, गीता विकेट, शालू , कांता रावत आदि उपस्थित रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

पत्रकार शिक्षक व डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम राजीव गांधी व पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को किया याद।
पत्रकार शिक्षक व डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम राजीव गांधी व पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को किया याद। 22-05-2025 07:29 AM

घनसाली:- क्षेत्र में हुई असहनीय घटनाओं के उपरांत घनसाली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को पर्यावरणविद, शताब्दी के महामानव सुन्दर लाल बहुगुणा की पुण्य तिथि एवं देश भर में पंचायती राज व्यवस्था, तथ...