ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...
देहरादून: नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार खेल मंत्रालय की ओर से ब्लॉक चकराता राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रहा है। इसमें 15 से 29 वर्ष की आयु के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक दीपक कुमार और संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होनी है। जिसमें कबड्डी पुरुष खो-खो, महिला 400 मीटर दौड़ वह लंबी कूद पुरुष महिला खेल शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, वहीं उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...