Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष संजय नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी वार्षिक रिपोर्ट, ओबीसी हितार्थ योजनाओं पर हुई अहम चर्चा

16-12-2025 09:32 PM

देहरादून 

पंकज भट्ट- मंगलवार को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  संजय नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर आयोग की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने आयोग द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए कार्यों, आयोग में पंजीकृत वादों एवं शिकायतों की स्थिति, उनकी सुनवाई तथा त्वरित निस्तारण को लेकर की गई पहल की विस्तृत जानकारी दी।

आयोग अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े मामलों में समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करने, पीड़ित वादियों को न्याय दिलाने तथा शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए आयोग निरंतर प्रयासरत रहा है। मुख्यमंत्री ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्ष एवं आयोग की पूरी टीम को बधाई दी।

भेंट के दौरान संजय नेगी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों एवं छात्रों के हित में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने अनुरोध किया कि इन योजनाओं को लागू कर राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के कमजोर वर्गों को प्रभावी सहायता प्रदान की जाए।

प्रस्तावित प्रमुख बिंदुओं में गढ़वाल मंडल (देहरादून) एवं कुमाऊं मंडल (हल्द्वानी-नैनीताल) में “उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बहुउद्देशीय भवन” के निर्माण का सुझाव शामिल रहा। इन भवनों में 25 महिला एवं 25 पुरुषों के ठहरने की क्षमता होगी, जहां दूर-दराज से आने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को इलाज अथवा आवश्यक कार्यों के लिए कम दरों पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन परिवारों की पुत्रियों के विवाह हेतु ₹50,000 की अनुदान सहायता, प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीसीएस, आईएएस, आईपीएस आदि की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा, तथा कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिए जाने का भी अनुरोध किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में पूर्व में दिए गए सुझावों एवं नई योजनाओं पर शीघ्र आवश्यक स्वीकृति एवं कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों व छात्रों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी के मयंक रावत का IPL में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
टिहरी के मयंक रावत का IPL में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर 16-12-2025 10:20 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के लिए गर्व का क्षण है। ग्राम चाह गाडोलिया (रेंगली), जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी मयंक रावत पुत्र राम सिंह रावत का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रतिष्ठित टीम मुंबई इंडियंस (MI) में हुआ ...