Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: खेल मंत्री ने पत्रकार के निधन पर जताया शोक

10-02-2025 07:50 PM

मंत्री रेखा आर्या नें बताया कि निजी सहयोग से पहुचायेंगे परिवार को मदद

देहरादून 10 फरवरी। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के आकस्मिक निधन पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने शोक जताया है। खेल मंत्री परिजनों से मिलने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंची थी।

राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला की हृदय गति रुकने से सोमवार सुबह आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। यह दुखद सूचना मिलने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या कोरोनेशन अस्पताल पहुंची और उनके भाई जनार्दन सिंह माजिला से घटनाक्रम की जानकारी ली। 

खेल मंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मंजुल माजिला बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के मालिक थे, हम सभी को वह बहुत याद आएंगे। खेल मंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस बारे में कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सकों से भी जानकारी ली।

मंत्री रेखा आर्या नें यह भी बताया कि हम सभी के निजी सहयोग से स्व. मंजुल जी के परिवार को अवश्य मदद पहुचायेंगे I


ताजा खबरें (Latest News)

छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित
छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित 10-02-2025 08:49 PM

टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...