Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: मुख्यमंत्री धामी से मिले राजकीय शिक्षक संघ पदाधिकारी, मांगों पर समाधान का आश्वासन

17-09-2025 09:31 PM

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक रुख अपनाया और कहा कि शिक्षकों की मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें सचिव शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा तथा राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित की जाएगी, ताकि शिक्षकों की समस्याओं पर ठोस कार्यवाही हो सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजकीय शिक्षक संघ के मांग पत्र का गहन अध्ययन कर नियमों के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाए, ताकि लंबित मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो सके।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव श्वंशीधर तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संजय गुसाईं सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...