Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण का सफल समापन

10-05-2025 11:37 PM

 देहरादून

आपदा प्रबंधन की दिशा में होमगार्ड्स की दक्षता, तत्परता एवं व्यावहारिक क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट, देहरादून में दिनांक 28 अप्रैल 2025 से प्रारंभ दो सप्ताहीय आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 10 मई 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार एवं देहरादून से चयनित कुल 50 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव अभियानों, पर्वतीय क्षेत्रों में राहत कार्य, नाव संचालन तकनीक तथा आपात स्थिति में सामूहिक कार्य प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके अनुशासन, उत्साह एवं प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षणों के निरंतर आयोजन पर बल दिया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन।
Uttarakashi: न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन। 11-05-2025 06:54 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीन्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद लखन को प्रथम सेनापति व रा...