Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: विजय जड़धारी को मिला सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मान, सम्मान मिलने पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की

05-06-2025 09:16 PM

देहरादून:-  प्रसिद्ध पर्यावरणविद और बीज बचाओ आंदोलन के संयोजक विजय जड़धारी को प्रथम "सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मान" से नवाजा गया।

उन्हें यह सम्मान देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदान किया गया। सम्मान के रूप में उन्हें मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। बताते चलें कि टिहरी चंबा के जड़धार गांव निवासी श्री विजय जड़धारी लंबे समय से पर्यावरण एवं खेती के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करते आए हैं। गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित होकर सर्वप्रथम उन्होंने चिपको आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की और उसके बाद शराबबंदी आंदोलन, खनन विरोधी आंदोलन के द्वारा समाज को सही दिशा देने का काम किया। पिछले कुछ सालों से वे पहाड़ की परंपरागत खेती और बीजों के संरक्षण को लेकर भी प्रेरणादाई कार्य कर रहे हैं। उन्हें अब तक कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से भी वे सम्मानित हुए हैं और अब उत्तराखंड सरकार का प्रथम सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मान उन्हें दिया गया है। उन्हें सम्मान मिलने पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...