ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली : घनसाली विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में युवा कल्याणविभाग की ओर सेनिर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इन दिनोंदीवार, टॉयलेट, चेंजिंग रूम बनाने का कार्य किया जा रहा ...



पंकज भट्ट:- धामी सरकार ने मंगलवार देर रात्रि को सरकार में विभिन्न पदों पर दायित्व बांट दिए हैं। वहीं टिहरी जनपद से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल और प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल को अहम जिम्मेदारी मिली है।
प्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र दत्त सेमवाल को धामी सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र दत्त सेमवाल को हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
आपको बताते चलें वीरेन्द्र दत्त सेमवाल टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित कुंडियाली गांव के निवासी हैं। जबकि इस से पूर्व हतकरघा बोर्ड वस्त्र भंडार मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य भी रह चुके हैं जबकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार में सलाहकार रह चुके हैं।
वहीं कर्नल अजय कोठियाल को को उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
वरिष्ठ बीजेपी नेता वीरेन्द्र दत्त सेमवाल और कर्नल अजय कोठियाल को दायित्व मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय रावत, पलायन आयोजन सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली, पूर्व अध्यक्ष राजेश नौटियाल, विनोद रतूड़ी, नलिन भट्ट, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, बसुमति घणाता, आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, विष्णु प्रसाद सेमवाल, गिरीश नौटियाल, अजय कंसवाल,मोहन लाल भट्ट, हरीश बसलियाल, ममता नौटियाल, कृष्णा गैरोला, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, अनूप बिष्ट, हयात कंडारी आदि लोगों ने खुशी जताई।
घनसाली : घनसाली विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में युवा कल्याणविभाग की ओर सेनिर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इन दिनोंदीवार, टॉयलेट, चेंजिंग रूम बनाने का कार्य किया जा रहा ...