ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बासर पट्टी के अमरसर गांव में ग्रामीणों द्वारा 09 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एवं हरिवंश पुराण का भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार को बासर पट्टी के अमरसर गांव में जोशी परिवार ...




रिपोर्ट-नवीन नेगी
ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लोगों ने जहां गर्मी से राहत ली वहीं भारी बारिश से क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें पानी से लवालब भरी रहीं। श्यामपुर क्षेत्र के खदरी, चोपड़ा फार्म,गुलज़ार फार्म, लकड़घाट रोड हाट रोड कई स्थानों पर बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते वाहन चालक लंबे समय तक जूझते रहे। बारिश से ट्यूशन के बच्चों को ख़ासकर मुश्किलों का सामना करना पड़ा जगह जगह सड़कों पर जलभराव से चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।सड़कें तालाब में तब्दील हुई नज़र आई बारिश के पानी के चलते वाहनों के पहिए थमे रहे। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जरा सी बरसात ने ऐसे हालत पैदा कर दिए जैसे गाँव में बाढ़ आ गई हो। इलाके सब जल भराव के शिकार हो गए।
पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बासर पट्टी के अमरसर गांव में ग्रामीणों द्वारा 09 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एवं हरिवंश पुराण का भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार को बासर पट्टी के अमरसर गांव में जोशी परिवार ...