ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




देहरादून
शनिवार को योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ उत्तराखण्ड ने नियुक्ति एवं अन्य मॉंगों को लेकर दोपहर १२:२० बजे परेड ग्राउण्ड देहरादून से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच निकाला था लेकिन पुलिस बल ने योग प्रशिक्षित बेरोजगारों को कनक चौक पर रोक दिया।
कूच के दौरान योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की पुलिस बल के साथ काफी तीखी नोंकझोंक भी हुई किन्तु पुलिस बल ने आगे बढ़ने नहीं दिया।
जिससे आक्रोशित बेरोजगारों ने कनक चौक पर बैठकर ही धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की।
बाद में नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और नगर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि मंगलवार 27 अगस्त 2024 को योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की उच्च शिक्षा के अपर सचिव से मुलाकात कराई जाएगी।
योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा है कि यदि शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय परिसरों एवं प्रत्येक जनपद के एक- एक राजकीय इण्टर कॉलेज में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो योग प्रशिक्षित बेरोजगार शीघ्र ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कण्डवाल, सुशील कैन्तुरा, विट्टू वर्मा ने भी कूच में प्रतिभाग कर समर्थन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी, उपाध्यक्ष दीपक पैन्यूली, प्रदेश महासचिव कुमार मंगलम सेमवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा,संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र बिजल्वाण, प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति,डॉ. अनुपम कोठारी,अमरीष , राजमोहन ,बलवीर चौहान, अमित तिवारी,विजय लक्ष्मी, आरती सेमवाल, वन्दना, अम्बिका आदि उपस्थित रहे।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...