सीएमओ टिहरी से मिला प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवारों को मुआवजा न मिलने पर आंदोलनकारियों में नाराजगी, सीएमओ कार्यालय के बाहर दिया धरना।
31-10-2025 03:40 PM
टिहरी गढ़वाल:-
घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और हाल ही में हुई दो महिलाओं की मृत्यु के बाद शुरू हुआ जनआंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) टिहरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक अनीशा रावत और रवीना कठैत के परिजनों को अब तक उचित मुआवजा न मिलने पर कड़ा आक्रोश जताया।
सीएमओ कार्यालय के बाहर आंदोलनकारियों ने धरना भी दिया। सीएमओ श्याम विजय ने इस दौरान बताया कि आंदोलनकारियों की अधिकांश मांगों पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. शिव प्रसाद भट्ट को पौड़ी से कार्यमुक्त कर दिया गया है और वे जल्द ही बेलेश्वर में कार्यभार संभालेंगे, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य विक्रम घणाता और अनुज शाह ने कहा कि जब तक मृतक अनीशा रावत और रवीना कठैत के परिजनों को न्यायोचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस बार इगाश बग्वाल का पर्व पारंपरिक रूप से घरों में नहीं, बल्कि पिलखी अस्पताल के बाहर धरना स्थल पर ही मनाया जाएगा, ताकि सरकार को क्षेत्र की जनता की पीड़ा का एहसास हो सके।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।