Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Premchand aggarwal case: पहाड़ से लेकर मैदान तक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन।

03-05-2023 10:10 PM

देहरादून:- 

    प्रदेश में राजनीतिक माहौल मंगलवार को उस समय बहुत गरमा गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका गनर बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखे। वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सड़क किनारे अपने वाहन के पास खड़े होकर शिवाजी नगर निवासी युवक सुरेंद्र सिंह नेगी से बात कर रहे हैं। बातचीत अचानक हाथापाई में बदल गई। वीडियो में मंत्री सुरेंद्र पर थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका गनर भी हाथापाई करने के बाद लातें मारते हुए दिख रहा है।

मंत्री की सफाई

    मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हम जाम में फंसे थे। उसी समय बाइकसवार दो युवक गाड़ी के बगल आकर गाली देने लगे। हमने समझाया तो युवक ने कॉलर पकड़कर हाथापाई कर दी। इस बीच हमारा कुर्ता फट गया। सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उनकी वर्दी फाड़ दी गई।

कौन है पीड़ित युवक

    मंत्री के थप्पड़ खाने वाला युवक सुरेंद्र नेगी नगर निगम ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र के निवासी हैं। वे काफी समय से सामाजिक और जनहित के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे शिवाजीनगर क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह अपने घर के पास परचून की दुकान चलाते हैं।

कांग्रेस ने लगाए मंत्री पर तानाशाही के आरोप।

    कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में पहुंच कर मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्हाेंने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तानाशाही चरम पर है। वह जुबानी जंग के बाद हाथापाई पर उतारू हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री और उनके गनर ने शिवाजी नगर निवासी युवक सुरेंद्र नेगी को बेरहमी से पीटा है। यदि युवक की गलती थी तब भी मंत्री को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जयेंद्र ने मांग की कि कैबिनेट मंत्री और उनके गनर पर मुकदमा दर्ज किया जाए अन्यथा पीड़ित युवक को साथ लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी।

टिहरी:- पहाड़ विरोधी हैं प्रेमचंद अग्रवाल।

    ऋषिकेश बीच बाजार में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके स्टॉप के द्वारा एक पहाड़ी युवक की सरेआम पिटाई करने ओर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उनकी पहाड़ ओर पहाड़ी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

    जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की सरकार के नुमाइंदे बेलगाम हो गए हैं देश व प्रदेश में सरेआम सरकार के लोग गुंडागर्दी पर उतारु है लेकिन जनमानस सब समझ रहा है सरकार के लोग भारी बहुमत की आड़ में जनमानस को कुचलना चाहते हैं ।

    प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा की सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है यह सरकार अहंकार में डूब चुकी है और खुद मंत्री कानून अपने हाथ में लेकर खुलेआम बीच बाजार में हाथापाई पर उतर आए हैं ।

    महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता उनियाल ने कहा की जब अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था उस समय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बेबुनियाद बयान दिए थे जबकि यह कृपया उनकी विधानसभा के अंतर्गत हुआ उन्होंने एक बार भी उस परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की कहा कि सरकार के लोग संवेदनहीन हो चुके हैं।

    पीसीसी सदस्य सैयद मुशर्रफ अली एवं देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि सरकार अपने उद्देश्य से भटक चुकी है और तत्काल मुख्यमंत्री को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री पद से हटाना चाहिए।

    चंबा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सक्ति प्रसाद जोशी एवं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला साहब सिंह सजवान ने कहा की सरकार के लोग कानून को अपने हाथ में लेकर तानाशाही रवैया पर उतारू है यह घोर निन्दनीय कृत्य है जनता आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी।

    उपरोक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ अली मान सिंह रौतेला साहब सिंह सजवान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत ममता उनियाल प्रदेश महासचीव दर्शनी रावत नीमा नेगी बृहस्पति भट्ट रीता रावत मुर्तुजा बैग नफीस खान शक्ति प्रसाद जोशी कपिल जोशी वीरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान रोशन नौटियाल, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।


विकासनगर :- 

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सत्ता की हनक सत्ता की तानाशाही आ गयी है - लक्ष्मी अग्रवाल

    पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा युवको को बीच सड़क पर मारपीट को उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल करने का आरोप लगाने के साथ तिलक भवन, विकासनगर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर उत्तराखंड सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने कि मांग की। वही लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट कि ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य कि गद्दी पर बैठाया उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर, पिए के साथ राज्य के युवको को बेरहमी से पीट रहे है। 

    लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पर ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जिससे उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल होना पड़ा।अपने बेटे को कोरोना कि आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो या विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट करना हो । प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपनी सत्ता कि हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाते हुए राज्य के निवासियों को निचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं हटे है ।लक्ष्मी अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग की है।

    धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा बीच सड़क में युवक के साथ की गयी मारपीट के मामले में कांग्रेस मुखर हो गयी है। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में काग्रेसियों ने डीडी चौक पर विरोध प्रदर्शन के बीच कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र का पुतला फूंका और उन्हें पद से हटाने की पुरजोर मांग की। इस दौरान कांग्रेसियों ने धामी सरकार और प्रेम चन्द्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

    विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा के मंत्री और नेता सत्ता के मद में चूर होकर मर्यादा भी भूल चुके हैं। प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने सड़क पर युवक के साथ मारपीट और अमर्यादित व्यवहार करके कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को रौंदने का काम किया है। यह घटना बेहद शर्मनाक है। वायरल वीडियो में भाजपा के मंत्री की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रह चुके प्रेम चन्द्र अग्रवाल जब इस तरह की हरकत कर सकते हैं तो आम भाजपाईयों से क्या उम्मीद की जा सकती है। 


कोटद्वार

    वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में अपने स्टाफ कें साथ एक युवक कें साथ की गई सारेआम मारपीट कें बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया हैँ. कोटद्वार में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल कों तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करतें हुए कांग्रेसियों नें उनका पुतला फूंका. तहसील परिसर कें सम्मुख कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल कें नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ नें प्रदर्शन करते हुए इस अवसर पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गुंडों की सरकार हैँ और उनके मंत्री भी जनता से मारपीट कर रहें हैँ।

मसूरी:- कांग्रेस पार्टी ने किया पुतला दहन

 बीते रोज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में बीच सड़क में एक युवक को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है समूचे प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक दलों द्वारा इस कार्य की जमकर भर्त्सना की जा रही है और लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर जारी है।

इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने शहीद भगत सिंह चौक पर इकट्ठे होकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया और सरकार से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

काशीपुर:- कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला।

 उत्तराखण्ड में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा ऋषिकेश में युवक के साथ मारपीट किये जाने के संबंध में कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफा की मांग उठाई है। उत्तराखण्ड राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा मंगलवार को ऋषिकेश में आम नागरिक के साथ खुलेआम मारपीट किये जाने की कांग्रेस पार्टी ने घोर निंदा करते हुए भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे मंत्री से जिसने आम नागरिक के साथ दुर्व्यवहार किया है, ऐसे मंत्री से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिये। मुख्यमंत्री से कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि आरोपी मंत्री को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से हटाया जाए। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देशानुसार बुधवार को महाराणा प्रताप चौक पर काशीपुर महानगर कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया गया। 

कैबिनेट मंत्री सहित तीन पर मुकदमा दर्ज।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। सीएम धामी ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, देर रात युवक पर भी मामला दर्ज हो चुका है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...