प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के मामले, सुभारती कॉलेज व कुकरेजा इंस्टीट्यूट के साथ रक्तदान अभियान में आगे आये पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत।
09-09-2023 05:32 PM
देहरादून:-
प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेशभर में तमाम प्रकार के जागरुकता अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शनिवार को सुभारती ग्रुप के सहायोग से कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा और रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा ने शिरकत की
कार्यक्रम में अभय रावत ( ex OSD पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ) कुकरेजा इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के संस्थापक हिमाशु कुकरेजा उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विकेन्द्र सिंह कठैत (सहायक कुलसचिव) ने छात्रों को रक्तदान से होने वाले फ़ायदे और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करके हुए कहा कि रक्त दान महादान है जिससे लोगों की जान को बचाया जा सके।