Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देर रात्रि को हुई ओलावृष्टि से फसलों और पेड़ पौधों को भारी नुक़सान

24-02-2022 04:53 PM

टिहरी: 

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत टिहरी जनपद के भिलंगना और बालगंगा तहसील में देर रात्रि को जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई जिस कारण केमर, बासर, आरगढ़, गोनगढ़, बूढ़ा केदार आदि क्षेत्रों में किसानों की फसलों और पेड़ पौधों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं देर रात्रि को इतनी भयंकर ओलावृष्टि हुई कि गुरुवार सुबह तक भी ओले नहीं पिघले । 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का मौके पर मुयावना करते उचित मुआवजा मिले। भाजपा ने अजीत नेगी और ग्रामीण बदरी प्रसाद सेमवाल ने कहा कि देर रात्रि को हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र में फसलों और पेड़ पौधों को काफी नुकसान हुआ है जिस कारण आगे ग्रामीणों को खाद्यान्न के संकट से भी जूझना पड़ सकता है। भाजपा नेता अजीत नेगी ने कहा कि उपजिलाधिकारी घनसाली को अतिवृष्टि क्षेत्र का दौरा करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआयना करना चाहिए और किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...