उत्तराखंड के Detective Dev को मिला राष्ट्रीय सम्मान CAPSI APDI ने चेन्नई सम्मेलन में दिया India Best Detective, Badge of Honour
18-11-2025 10:10 PM
देहरादून, वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
उत्तराखंड के प्रसिद्ध अन्वेषक देवव्रत पुरी गोस्वामी, जिन्हें Detective Dev के नाम से जाना जाता है, को देश के सुरक्षा और जांच क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक “India’s Best Detective – Badge of Honour” से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें CAPSI तथा APDI द्वारा चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय Security Leadership Summit 2025 में प्रदान किया गया।
सम्मान देशभर में सुरक्षा, जाँच और खुफिया क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा व्यक्तियों को दिया जाता है। उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर तक Detective Dev द्वारा किए गए उच्च स्तरीय जाँच कार्य, सटीक खुफिया विश्लेषण और पेशेवर क्षमता के चलते उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
सम्मेलन में देशभर के वरिष्ठ IPS अधिकारी, सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ, साइबर इंटेलिजेंस विशेषज्ञ, गृह मंत्रालय के अधिकारी, प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के शीर्ष प्रतिनिधि, तमिलनाडु के DGP और कई राज्यों के IAS–IPS अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन CAPSI–APDI के चेयरमैन कुवंर विक्रम सिंह और APDI के सचिव महेश शर्मा द्वारा किया गया।
Detective Dev, तियान झू इन्वेस्टिगेटिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं और उत्तराखंड सहित देशभर में जाँच, खुफिया नेटवर्किंग, जोखिम मूल्यांकन और आधुनिक तकनीकों पर आधारित जांच कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उनका इंटेलिजेंस नेटवर्क भारत के लगभग हर राज्य में सक्रिय है तथा हाई-रिस्क मामलों को सुलझाने में उनकी दक्षता विशेष रूप से सराही जाती है।
CAPSI–APDI की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने वर्षों तक भारतीय सुरक्षा और जांच तंत्र को मजबूत किया है। Detective Dev का योगदान राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय रहा है।
इस सम्मान के साथ ही Detective Dev ने प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन इंडस्ट्री में उत्तराखंड का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।