Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाल अशोक कुमार को किया सस्पेंड।

28-09-2022 04:39 AM

काशीपुर, उधम सिंह नगर:- 

    उत्तराखंड पुलिस के कोतवाल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर निवासी एक महिला ने जसपुर कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए है। जिसके बाद बीजेपी के आदेश पर जसपुर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। 

    मामले में पीड़िता ने देहरादून में डीजीपी से मिलकर शिकायत की और सबूत के तौर पर वीडियो दिखाए। पीड़ित महिला ने बताया कि वह बीती 12 सितंम्बर को जसपुर कोतवाली में रवि कुमार पंडाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। जहॉ कोतवाल अशोक कुमार ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर थी। मामले में कोतवाल अशोक कुमार ने महिला को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा पीड़ित महिला ने बताया कि वह समझ गयी थी कि कोतवाल अशोक कुमार उससे क्या चाहता है। उसके बाद 16 सितंबर को कोतवाल अशोक कुमार ने पीड़ित महिला को दोवारा अपने कमरे में बुलाया और पैसों की डिमांड की जब पीड़ित महिला ने रूपए न देने की बात की तो कोतवाल ने पीड़ित महिला के साथ शारीरिक शोषण किया। जिसका वीडियो पीड़ित महिला ने बना लिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है और जांच किसी महिला अधिकारी से कराने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया है। वही उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीजीपी उत्तराखंड के निर्देश पर जिसमें कहा गया कि जसपुर कोतवाल अशोक कुमार के द्वारा पीड़िता का शोषण और पद का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप पीड़िता द्वारा लगाए गए थे, जिसके बाद जसपुर कोतवाल कोतवाल को तत्काल निलंबन के आदेश दिए गए थे। आदेश पर अमल करते हुए जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और उच्च कोटि का आचरण करने के निर्देश दिए। ने कहा कि अनुशासन तथा उच्च कोटि का आचरण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...