ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

राज्यमंत्री का कुमाऊं दौरा : हथकरघा केंद्रों का निरीक्षण, जनजातीय बुनकरों से संवाद
काशीपुर/रुद्रपुर/खटीमा।
उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने शुक्रवार को कुमाऊं प्रवास के दौरान काशीपुर और रुद्रपुर स्थित हथकरघा एवं हस्तशिल्प केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में संचालित डिज़ाइन, प्रशिक्षण और विपणन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को गुणवत्ता एवं नवाचार बढ़ाने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्री सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पारंपरिक शिल्प, हथकरघा और ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने की दिशा में ठोस कार्य हो रहे हैं।
“हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हर कारीगर और बुनकर को आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में सहभागी बनाया जाए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है"
दौरे के क्रम में श्री सेमवाल सीमांत क्षेत्र खटीमा के झनकट पहुंचे, जहां उन्होंने बुक्सा जनजाति की महिला बुनकरों से संवाद किया। उन्होंने उनके उत्पादों, पारंपरिक तकनीकों और विपणन की चुनौतियों पर चर्चा की और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनजातीय समुदायों को तकनीकी प्रशिक्षण और विपणन सुविधाओं के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
काशीपुर और रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री सेमवाल का भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही सरकार की योजनाएं ज़मीनी स्तर तक पहुँच रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है, और इस प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...