Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ढोल नगाड़ों के साथ अपर केमर के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनिवि घनसाली में धरना प्रदर्शन।

28-01-2023 01:06 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    अपर केमर विकास संघर्ष समिति द्वारा जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत के नेतृत्व में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग घनसाली कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां पर क्षेत्र वासियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । 

   पट्टी अपर केमर के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों को लेकर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर ढोल नगाड़ों के साथ विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए। 

    क्षेत्र वासियों की प्रमुख मांगों में चमियाला श्रीकोट छमसाणी देवी मंदिर मोटर मार्ग के नव निर्माण, नौली केमर मोटर मार्ग का नव निर्माण व सेंदुल पटुड़गांव मोटर मार्ग के किलोमीटर 16 से 20 तक का डामरीकरण क लेकर वर्षों से आंदोलनरत थे लेकिन विभाग इन मोटर मार्गों के सुधार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था जिसकी वजह से समस्त क्षेत्र के लोगों को विशाल आंदोलन करना पड़ा, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत ने कहा कि उक्त मोटर मार्गों को लेकर कई बार जिला पंचायत की बैठक से लेकर लोक निर्माण विभाग घनसाली को कई बार अवगत कराया गया लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण आज क्षेत्रीय लोगों के साथ विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । 

    वहीं उन्होंने कहा कि अगर विभाग दस दिन भीतर विभिन्न मटर मार्गों पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करता है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    वहीं अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली जगदीश खाती ने कहा कि चमियाला श्रीकोट छमसाणी देवी मंदिर मोटर मार्ग का सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है स्वीकृति मिलते ही शासन को भेज दिया जाएगा वहीं विभिन्न मोटर मार्गों पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

    आंदोलन करने वालों में नरेन्द्र रावत जिला पंचायत सदस्य, शंकर लाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, अर्चना देवी ग्राम प्रधान चिल्याल गांव, अनामिका देवी प्रधान किरेथ, विक्रम पंवार प्रधान कुण्डी बनसू, जयेंद्र सिंह रावत प्रधान टुंगरी, लक्ष्मी देवी प्रधान पटुड़ गांव, वीरपाल सिंह प्रधान मयकोट, दर्शनलाल कुकरेती पूर्व प्रधान चिल्याल गांव, लाखी राम भट्ट, मनीषा देवी, वीर सिंह पूर्व प्रधान पटुड़ गांव, दर्शन सिंह चामियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, धनवीर सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान किरेथ, आदित्य जोशी, विजय जोशी सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...