Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

SDRF रेस्क्यू टीम रिखणीखाल, धुमाकोट में गतिमान रेस्क्यू कार्य पूर्ण, चालक समेत 33 लोगों की मौत।

06-10-2022 01:29 PM

पौड़ी:- 

  • घायलों का हाल पूछने मुख्य मंत्री पुष्कर धामी पहुँचे। कोटद्वार बेस अस्पताल, मृतकों को 2लाख तथा घायलो को 50 हजार का मुवावजा।
  • SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर किया गया राहत एवं बचाव कार्य।

    धुमाकोट स्थित वीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में एक बारात की बस खाई में गिर गई थी। उक्त बस में सवार यात्री बारात में गए थे जो कि लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापिस आ रहे थे, जिसमें लगभग 45-50 लोग सवार थे। वीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय बस अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। 

   SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 300 मीटर गहरी खाई में रोप बांधकर में उतरा गया जहाँ से स्ट्रैचर द्वारा एक- एक कर के घायलों व मृतकों को निकाला गया। 

    कल से लगातार चल रहे रेस्क्यू कार्य में इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली, SDRF के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा NDRF, फायर सर्विस, सिविल पुलिस व अन्य के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू कार्य किया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में SDRF टीम द्वारा रिवर क्रासिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से वर्तमान समय तक मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। जिसमें

SDRF रेस्क्यू टीम रिखणीखाल, धुमाकोट में गतिमान रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम द्वारा 31 मृतकों व 21 घायलों को निकाला गया। 21 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।

    हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोर्चा संभाल लिया था। वे रात में ही राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, आज सुबह वे घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बीरोखाल बस हादसे मे घायल हुए मरीजों से कोटद्वार बेस अस्पताल मिलने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी  पहुँचे जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.. साथ ही मुख्य मंत्री ने घायलों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और हादसे मे मरे लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख रूपये तथा  घायलो को 50 हजार देने की घोषणा कर दी है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा- बीरोंखाल के सिमड़ी सड़क हादसे की होनी चाहिए जांच।

 जनपद पौड़ी जिले में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बीरोंखाल क्षेत्र के सिमडी में हुई बस दुर्घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हरिद्वार से आ रही बारात से भरी बस कि दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच होनी चाहिए। कहा की दुर्घटना किस प्रकार से हुई और किन कारणों से हुई इसकी जांच होनी आवश्यक है। उन्होंने इस दौरान बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...