ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
जनपद के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना के प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने जिला अधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर टिहरी जिले का पदभार संभालने की बधाइयां दी व भिलंगना ब्लॉक की तमाम जन समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया व विस्तार से घनसाली की समस्याओं के समाधान के विषय में चर्चा की दिनेश भजनियाल ने कहा कि घनसाली दूरस्थ एवं सीमांत है साथ ही दैवीय आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है जगह जगह बरसात के कारण सिंचित भूमि बह गई है लोगों के घरों में पानी घुस गया है ऐसे गांव का विस्थापन के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाय, व मुआवजे की व्यवस्था की जाय।
बालगंगा तहसील लाटा में पूर्व की भांति आधार कार्ड सेंटर सुचारू किया जाय, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके और दर-दर भटकना ना पड़े, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर अस्पताल में प्राथमिक सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उसके बाद लिखित में भी ज्ञापन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र नियमानुसार और जितना हो सके समाधान करने का पूरा भरोसा दिलाया वहीं प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने भिलंगना ब्लॉक के तमाम गांवों में पशुओं में हो रही गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए पशु चिकित्सकों की संख्या बढाई जाए जिससे लोगों के पशुओं को मरने से बचाया जा सके।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...