Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri news: 15 मई से लोनिवि घनसाली में धरना देंगे दिनेश भजनियाल।

03-05-2023 07:37 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद विकास खंड भिलंगना स्थित लोक निर्माण विभाग घनसाली द्वारा आरगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त/खस्ताहाल पैदल मार्गों पर ध्यान न देने के कारण भिलंगना ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने 15 मई से लोनिवि घनसाली में धरना प्रदर्शन करने को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।

    प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि घाट मोटर मार्ग के नाम से तुंगाणा चंगौरा मोटर मार्ग पर कटिंग का कार्य पूर्ण हो गया है जबकि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। दिनेश भजनियाल ने कहा कि सड़क निर्माण से गांव को जोड़ने वाले रास्ते व जंगलों को जाने वाले रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग घनसाली को कई बार मौखिक व लिखित रूप में अवगत कराया गया है लेकिन विभाग सुनाने का नाम नहीं ले रहा है। दिनेश भजनियाल ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है, अगर 15 मई से पहले लोक निर्माण विभाग घनसाली द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गों को मरम्मत कर सुचारू नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग घनसाली के कार्यक्रम में विशाल धरना प्रदर्शन दिया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...