Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri news: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे चमियाला के दिव्यांग कर्मचारी।

12-04-2023 07:31 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    राजकीय विकलांग कर्मशाला चमियाला में विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगजन बुद्धवार को धरने पर बैठे तथा उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगो पर कार्यवाही का अनुरोध किया है। धरने पर बैठे हरीशचन्द्र सिहं व राजेश लाल ने दिव्यांग कर्मशाला चमियाला के गेट पे धरना प्रदर्शन किया ।उन्होने कहा कि दिव्यंग कर्मशाला चमियाला में जो दिव्यंग जनो के लिए रोजगार हेतु बेकरी व्यवसाय खोला गयाा जिसमें सभी दिव्यंगजनो ने काम किया था तो उसका मानदेय नही दिया गया है, बैकरी व्यवसाय को सात महीने से बन्द कर रखा है बैकरी व्यवसाय की मशीन भी पुरानी लगाई गयीीउन्होंने कहा कि  हमारी माँग है की दिव्यंग जनों का रोजगार बैकरी व्यवसाय खोला जाय।उन्होंने कहा कि टी एच डी सी के सहयोग से कर्मशाला में बैैैैकरी मशीन हेतु 6 लाख रु आया था जिसकी एक मशीन लगाई है ओर उसका भी संचालन बन्द कर रखा है जिसे शीघ्र शुरू किया जाय। साथ ही उन्होंने बेकरी मशीन बंद किये जाने व  मशीन शुरू न किये जाने की जांच करने एवम 20 18 से दिव्यांगजनो को रोजगार न देने व मानदेय भुगतान की मांग की।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...