Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: बूढ़ाकेदार में आफत की बारिश, भारी भूस्खलन, मां बेटी जिंदा दफन।

27-07-2024 04:30 PM

बूढ़ाकेदार, टिहरी:- 

    जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खण्ड  के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं दबने की सूचना प्राप्त हुई।एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई तथा खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मकान के उपर सीसी मार्ग का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हुआ।

    रेस्क्यू टीम ने मलवे से दोनों बॉडी सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह तथा अंकिता पुत्री वीरेंद्र सिंह को निकाल गया। शवों का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं एक घायल वीरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया। मृतकों के 4-4 लाख के राहत राशि के चेक परिजन को दिया गया। इसके साथ ही आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक तत्काल उपलब्ध कराया गया। इसके साथ 2 पशु हानि की जांचोपरांत मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।

    विधायक घनसाली और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौके पर जाकर गांव एवं क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा क्षति का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए। बीईओ भिलंगना को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अगले तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार  अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए। लोनिवि के अधिकारियों को सड़क से मलवा हटाने तथा पानी निकासी हेतु नाली बनाने को कहा गया।

    तोली गांव में 12 पशु हानि की भी सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राजकीय जूनियर हाई स्कूल तिनगढ़ के क्षतिग्रस्त होने, बुढ़ाकेदार-तिनगढ- जाखणा रिंग रोड़ जगह जगह वाशआउट/मलवा आने से अवरुद्ध होने, पेयजल लाइनों, सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने, विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी अपनी टीमें गठित कर गांव में रहकर समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

    तिनगढ गांव को खाली कराकर 50 से अधिक लोगों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने स्कूल का स्थलीय निरीक्षण कर सभी लोगों के लिए तीनों टाइम खाने की व्यवस्था करने, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई, डॉक्टर की व्यवस्था, लोगों के आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था करने को कहा गया।

    इसके साथ ही भिगुन एवं तोली गाँव के लोगों के लिए भी जी.आई.सी. कोट बिशन स्कूल में अस्थाई राहत शिविर बनाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

   तिनगढ़ के लोगों द्वारा सिंचाई नहरों की सफाई करने तथा विस्थापन की मांग की गई। जिलाधिकारी ने विस्थापन हेतु गांवों वालों एवं अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने को कहा गया। 

    इस मौके पर सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम घनसाली डॉ अपूर्वा सिंह, तहसीलदार महेशानंद, नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, सहित रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...