Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: घनसाली में आफत की बारिश, ग्यारह गांव के बाद अब हिंदाव में भारी भूस्खलन।

12-08-2024 07:15 PM

टिहरी:- 

    टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में बारिश ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है और लगातार हो रही बारिश से लगातार नदी गदेरों के उफान में आने से आपदा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अंथवाल, जाख व बडियारगांव और बडियारकुड़ा में ग्रामीणों के खेत,पुलिया बह गई है वहीं दो मकान और मंदिर मलबे की चपेट में आ गया वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। प्रशासन द्वारा प्रभावित ऐसे 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन अभी भी बारिश के चलते आसपास के परिवार भी दहशत के साये में जीने को मजबूर है। वहीं डीएम का कहना है कि सुरक्षा के चलते परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है और 14 अगस्त को क्षेत्र का भूगर्भीय टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा और उसके आधार पर विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।

    घनसाली तहसील की हिंदाव पट्टी के बडियार गांव में बीती रात्रि को भारी बारिश के चलते गांव के ऊपर बादल फटने की घटना के बाद भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। मलबे से जहां एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया तो वहां तीन अन्य भवन भी क्षेतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही गांव का ज्वालपा देवी मंदिर का आधा हिस्सा मलबे में दब गया। आपदा के कारण ग्रामीणों के खेत, पैदल रास्ते व पेयजल लाइने भी ध्वस्त हो गए। ग्राम प्रधान राधिका देवी ने बताया कि बीती रात्रि करीब साढ़े दस बजे भारी बारिश के बाद गांव के ऊपर डडोली तोक में बादल फटने से  पानी के साथ भारी मलबा गांव की ओर आया। पहले से ही सजग ग्रामीण घरों को छोड़कर बाहर निकल आए। जिस कारण जान माल का कोई नुकसान नही हुआ। लेकिन ग्रामीण नारायण देई का चार कमरों का पठाल से निर्मित भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिसमे रखा सारा सामान कपड़े, बिस्तर, बर्तन, खाद्य सामग्री आदि दब गए। इसके साथ ही कबूतर लाल, कमल सिंह व शूरवीर सिंह के मकानों पर भी मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद सोमवार सुबह तहसील प्रशासन, विधायक शक्तिलाल शाह एवम ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता मौके पर पहुंचे तथा क्षति का आकलन कर प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक विजय कुमार पटवाल एवम राजस्व उप निरीक्षक धीरेंद्र गुसाईं ने प्रभावित तीन परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर उन्हे राशन किट आदि मदद उपलब्ध कराई। विधायक शक्तीलाल शाह ने बताया कि शिफ्ट किए गए तीन परिवारों को हर संभव मदद के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही आपदा की घटनाओं को देखते हुए लोगो से सतर्कता बरतने के साथ ही प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...