ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
विकास खंड भिलंगना के सीमांत क्षेत्र बूढ़ाकेदार में पूर्व आई आपदा के पुनर्निर्माण निर्माण कार्यो पर किस तरह से दीवालों पर घटिया कार्य हो रहा है। इसकी बानगी जेसीबी मशीन के उसके ऊपर चलते ही खुल गई। सड़क पर बनाई गई दिवाल के धसने से मशीन नदी में गिरते गिरते बच गई तो चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई।
पट्टी थाती कठुड़ के बूढ़ाकेदार में झाला के ऊपर दो माह पूर्व बादल फटने के कारण धर्मगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी। जिस कारण बूढ़ाकेदार बाजार के पास कोटि अगुण्डा- पिस्वाड व कोट विशन मोटर मार्ग का एक बड़ा हिस्सा नदी के रौद्र रूप की भेंट चढ़ गया था। पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन घटिया गुणवत्ता की वायरक्रेट दीवाल लगाए जाने से वह कार्य पूरे होने से पहले ही ध्वस्त हो गई, जिसके ऊपर से चल रही जीसीबी मशीन व चालक नदी में सामने से बाल बाल बच गए। छेत्र के लोगो का कहना है कि विभाग के घटिया निर्माण कार्य की पोल तो खुल गई लेकिन गनीमत रही कि कोई वाहन वहां से नही गुजर रहा था नही तो बहुत बड़ी हानि हो सकती थी। प्रधान सनोप राणा, उमेद सिंह,भारत सिंह, हिम्मत सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा कार्यो की गुणवत्ता पर लिपापोती कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से आपदा कार्यो की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...