Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन।

01-03-2025 08:21 AM


नई टिहरी: जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।

       बैठक में जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के विस्तृत कार्य, जिम्मेदारियां और धनराशि की चर्चा की। उन्होने चाईल्ड हेल्प लाईन को बाल विवाह की रोकथाम पर जागरूक अभियान चलाने पर बल दिया, साथ ही सीडब्लूसी के सदस्यों को स्ट्रीट चिल्ड्रन को सक्ष्म बनाने हेतु जगह जगह पर ओपन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिये।

बाल कल्याण समिति की मांग पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय अखोड़ी घनसाली को कम्बल, बिस्तर आदि की जिलाधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था की गयी और सीएमओ को निरन्तर स्वास्थ्य परिक्षण करने को कहा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी जरूरतमंद बच्चा वंचित न रहे इसके लिए समय-समय पर अपने कार्य क्षेत्रों में निरीक्षण करते रहें और बच्चों की सुरक्षा, उपचार, विकास और पुनर्वास सुनिशिचत करे। बच्चों के सर्वोत्तम हितों को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी, अध्यक्ष सीडब्लूसी रमेश रतूड़ी अमिता रावत, रागनी भट्ट, एल पी उनियाल, महिपाल नेगी, दिनेश उनियाल, दीपक भट्ट, प्रेमसिंह विनिता, सुखदेव बहुगुणा, रश्मि बिष्ट आदि उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...