ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
हरिद्वार:-
हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गढ़वाल मंडल के जिला पंचायत सदस्यों की कार्यशाला का समापन हो गया। जहां कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट रहे, जबकि समापन के अवसर पर लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पूरे गढ़वाल मंडल से आए जिला पंचायत सदस्यों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और बताया गया कि किस तरह से इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दिया जाए। मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस तरह से कार्यशालाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता और निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, टिहरी से जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, सुनीता भुजवान, सोना नौटियाल, सनवीर बेलवाल, कविता, प्रमिला, दयाल सिंह, सतेंद्र सिंह, आदि तमाम गढ़वाल मंडल के जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...