Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बासर क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों के लिए जिपंअ सोना सजवाण ने दी करोड़ों की सौगात।

19-07-2023 10:06 AM

घनसाली:-

    भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी व बूढ़ाकेदार क्षेत्र को कई विकास योजनाओं की सौगात मिली है, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने जिला योजना एवं राज्य वित के अंतर्गत राजराजेश्वरी मन्दिर के सौंदर्यकरण के लिये धनराशि स्वीकृत करवाई हे तो वंही वर्षो से एन एम सेंटर भवन की मांग कर रहे ग्रामीणों को भी नए भवन की सौगात दो गयी।

    पट्टी बासर व बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जिला योजना/ राज्य योजना के अंतर्गत लाखो रुपये की योजनाओं की सौगात मिली है, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने जिला पंचायत सदस्यों के अनुरोध पर विभिन योजनाओ पर धन आबंटन करवाया है, जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने माँ राजराजेश्वरी मंदिर में बस अड्डा (बस स्टैंड) निर्माण के लिये 14 लाख की धनराशि तो विनायखल भेटी कल्दी मोटरमार्ग पर इंटरलॉकिंग टायल्स के लिये 12 लाख की धनराशि स्वीकृत करवायी हे तो वन्ही भेटी गाँव में पाँच लाख रुपये की लागत से सीसी खणिचा टायल्स निर्माण ,राजराजेश्वरी मंदिर हाईटेक सौचालय के लिये 10 लाख रुपये, राजराजेश्वरी मंदिर रेन शटर के लिये 10 लाख रुपये तो मंदिर ब्यू पॉइंट निर्माण के साथ रेलिंग निर्माण कार्य के लिये 10 लाख रुपये,इंटर कोलेज तलेबन विद्यालय में शोचलाया निर्माण के लिये 4 लाख, केपार्ष में एनाम सेंटर के लिये 40 लाख, दुध्याडी मंदिर के लिए 9 लाख, पिलवा सड़क पर इंटरलॉकिंग टायल्स के लिये 8 लाख बूढ़ाकेदार आयारखाल 5 लाख, मेड गांव में इंटरलॉकिंग टायल्स के लिए 10 लाख रुपये,स्वास्थ्य उपकेंद्र खवाड़ा में 7 लाख रुपये, सोला गांव में सीसी टायल्स 5 लाख रुपये, स्वस्थ्य उपकेंद्र बूढ़ाकेदार भवन मरम्मत हेतु 5 लाख रुपये स्वीकृति प्रदान करवाई है। जिला पंचायत सदस्य सोना नॉटियाल ने कहा कि विभिन क्षेत्रो में विकास कार्यो के लिये धनराशि मिली है जिससे विकास कार्यो को और गति मिलेगी उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान का आभार जताया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बताया कि अगले माह अगस्त तक भिलंगना विकास खंड के तमाम क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात मिलने वाली है।  


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...