Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बेलेश्वर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संतुष्ठ दिखे डीएम। जनता रहती नाराज !

28-11-2022 01:26 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वार हर रविवार की तरह आज भी अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल पूछा और अल्ट्रासाउंड किया। आज रविवार के दिन डीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, चमियाला टिहरी गढ़वाल पहुंचे जहां पर स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में 82 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया।

    जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में ओपीडी रजिस्टर चेक करने के साथ ही प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेष कक्ष, इमरजेसी वार्ड, महिला वार्ड आदि कक्षों में उपकरणों एवं साफ सफ़ाई का निरीक्षण किया गया। कक्षों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखकर वे संतुष्ठ नजर आए।

वहीं अगर बात क्षेत्रीय जनता की करें तो यहां पर स्वास्थय व्यवस्थाओं को लेकर जनता में काफी नाराजगी रहती है, जनता का कहना है कि यहां पर कोई भी डॉक्टर 15 से 20 दिन ज्यादा नहीं टिकता जिस कारण व्यवस्था चरमरा जाती है और क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए।

    इस दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, भिलंगना चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम विजय, डॉ गीता, डाॅ जितेंद्र, डॉ निज़ाम मलिक, गौरीशंकर रतूड़ी, रीना, प्रीति, लक्ष्मण, विपिन, राहुल पुंडीर, मोहन, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...