ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


नई टिहरी
टिहरी जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी के प्रयासों से बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रथम तल को हाइटेक किया गया है तथा वर्तमान में पुस्तकालय के भूतल को नया स्वरूप दिये जाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधितों को कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लाईब्रेरी के कर्मचारियों को पुस्तकालय के भूतल पर लगाई जाने वाली पुस्तकों की छटनी करने को कहा, ताकि कार्यों के पूर्ण होने पर पुस्तकों को व्यवस्थित रूप से लगाया जा सके।
इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार सहित सरिता ब्यास मौजदू रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...