Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

इगास बग्वाल पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने गढ़वाली धुनों पर थिरक कर जीता दिल, लोक संस्कृति में रंगी प्रशासनिक अधिकारी की अद्भुत झलक।

02-11-2025 02:43 PM

टिहरी:- 

    देवभूमि उत्तराखंड में पारंपरिक लोक पर्व इगास-बग्वाल की धूम इस वर्ष भी देखने को मिली। जहां एक ओर लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, झोटा खेलकर और लोक गीतों पर नृत्य कर पर्व का उल्लास मनाया, वहीं दूसरी ओर टिहरी जिले की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल भी इस उल्लास में पूरी तरह शामिल होती नजर आईं।

    जिले में आयोजित इगास-बग्वाल कार्यक्रम के दौरान जब गढ़वाली बैंड की पारंपरिक धुनें बजीं, तो डीएम नितिका खंडेलवाल खुद को रोक नहीं पाईं और मंच पर पहुंचकर पारंपरिक लोक धुनों पर थिरकने लगीं। उनका यह उत्साह देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

    लोक संस्कृति के प्रति डीएम की यह अपनापन भरी झलक वहां मौजूद ग्रामीणों और युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने कहा कि डीएम का यह रूप यह दर्शाता है कि प्रशासनिक अधिकारी केवल शासन-प्रशासन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति के भी अभिन्न अंग हैं।

    डीएम नितिका खंडेलवाल ने मौके पर कहा कि — “इगास-बग्वाल हमारी लोक परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। यह पर्व हमारी संस्कृति, आपसी प्रेम और गांवों की जीवंत परंपरा को दर्शाता है। हमें इन त्योहारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।”

इगास-बग्वाल पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोक नृत्य, गीत-संगीत, दीप प्रज्वलन और पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू से पूरा वातावरण देवभूमि की सांस्कृतिक गरिमा में रंगा रहा।


ताजा खबरें (Latest News)

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले, शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजीचंबा (टिहरी गढ़वाल)।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव ...