इगास बग्वाल पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने गढ़वाली धुनों पर थिरक कर जीता दिल, लोक संस्कृति में रंगी प्रशासनिक अधिकारी की अद्भुत झलक।
02-11-2025 02:43 PM
टिहरी:-
देवभूमि उत्तराखंड में पारंपरिक लोक पर्व इगास-बग्वाल की धूम इस वर्ष भी देखने को मिली। जहां एक ओर लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, झोटा खेलकर और लोक गीतों पर नृत्य कर पर्व का उल्लास मनाया, वहीं दूसरी ओर टिहरी जिले की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल भी इस उल्लास में पूरी तरह शामिल होती नजर आईं।
जिले में आयोजित इगास-बग्वाल कार्यक्रम के दौरान जब गढ़वाली बैंड की पारंपरिक धुनें बजीं, तो डीएम नितिका खंडेलवाल खुद को रोक नहीं पाईं और मंच पर पहुंचकर पारंपरिक लोक धुनों पर थिरकने लगीं। उनका यह उत्साह देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
लोक संस्कृति के प्रति डीएम की यह अपनापन भरी झलक वहां मौजूद ग्रामीणों और युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने कहा कि डीएम का यह रूप यह दर्शाता है कि प्रशासनिक अधिकारी केवल शासन-प्रशासन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति के भी अभिन्न अंग हैं।
डीएम नितिका खंडेलवाल ने मौके पर कहा कि — “इगास-बग्वाल हमारी लोक परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। यह पर्व हमारी संस्कृति, आपसी प्रेम और गांवों की जीवंत परंपरा को दर्शाता है। हमें इन त्योहारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।”
इगास-बग्वाल पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोक नृत्य, गीत-संगीत, दीप प्रज्वलन और पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू से पूरा वातावरण देवभूमि की सांस्कृतिक गरिमा में रंगा रहा।