Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डीएम सौरभ ने लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

14-03-2023 01:21 AM

टिहरी:- 

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार कार्यक्रम में पंजीकृत शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर लगभग 29 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए।      जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

    जनता दरबार में अध्यक्ष जन जागृत्ति लोक संरक्षण समिती घनसाली ओमप्रकाश द्वारा घनसाली सेमली चिकित्सालय का उच्चीकरण करने, घनसाली बहेड़ा शिवमन्दिर एवं रा.का.इ. कालेज का क्षतिग्रस्त पुल निर्माण करवाने, टिहरी रोड़ के समीप पार्किंग बनाए जाने का अनुरोध किया गया, जिलाधिकारी ने एडीएम, सीएमओ, सचिव प्राधिकरण एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस प्रकरण पर आवश्यक करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सिल्यारा कैमर सुरवीर सिंह बिष्ट ने मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम सिल्यारा के हुमगदेरा तोक में सुरक्षा दिवाल निर्माण का भुगतान न किए जाने की शिकायत की गई, जिस पर डीडीओ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

     ग्राम चोपड़ा के शंकर चंद रमोला ने ग्राम छाम में अपनी अधिगृहित भूमि का भुगतान करवाने, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल नई टिहरी ने टिहरी में शराब ठेके की ब्रांच खुलवाने, ग्राम सिला के चंदन दास ने पुनर्वास के तहत आवंटित भूमि के स्थान पर अन्यत्र भूमि दिए जाने, ग्राम गडोली प्रतापनगर के मुरारी सिंह एवं बालम सिंह ने डूब क्षेत्र की अध्याप्त भू-सम्पत्ति के प्रतिकर का भुगतान करने, पूर्व प्रधान ग्राम वाड-अणुव नारायण सिंह रावत ने विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त छेली गुल निर्माण करने, ग्राम सुमरगांव जरीना बेगम ने इन्दिरा आवास/अटल आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया।

     जनता दरबार कार्यक्रम में एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. मनु जैन, डीडीओ सुनील कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...