ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




बुढ़ाकेदार, टिहरी:-
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार को तहसील सभागार में आपदा समीक्षा बैठक करने के बाद आपदा प्रभावित बूढ़ा केदार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी और चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा मौजूद रहे
डीएम खंडेलवाल ने इस दौरान ग्राम पंचायत भिगुन, तिनगढ़, जखाणा, गेंवाली गांव को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क, कोट विशन और थार्ती कठुड़ सहित कई क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और बाबा बूढ़ा केदार के दर्शन भी किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई विभाग को गेंवाली मोटर मार्ग व पुलिया का तत्काल निर्माण करने, पीडब्ल्यूडी को कोट विशन इंटर कॉलेज तक पैदल पुल बनाने, और सिंचाई विभाग को बूढ़ा केदार में बालगंगा के तट पर विशन व गौंफल गांव के नीचे बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पिछले वर्ष आपदा से प्रभावित तिनगढ़ गांव के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और खाद्यान्न व नव-निर्माण से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने कहा कि बैठक के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। अति संवेदनशील स्थानों पर तत्काल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक शक्ति लाल शाह और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति सामान्य हो जाएगी।
कंडारी ने कहा कि सरकार का पहला उद्देश्य पीड़ितों को राहत पहुंचाना है और इसी दिशा में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि व सरकार लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं।
वहीं गेंवाली गांव के पूर्व प्रधान व समाजसेवी बचन सिंह रावत ने कहा कि गेंवाली आज देश दुनिया से दूर हो चुका है न तो वहां जाने के लिए कोई संपर्क मार्ग है न ही खानें पीने की व्यवस्था और न ही किसी से संपर साधने की व्यवस्था, उन्होंने जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल से तत्काल गांव को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है व बूढ़ा केदार क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...