Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डॉक्टरो और स्टाफ़ की कमी से जूझ रहा है सुशीला तिवारी अस्पताल - सुमित हृदयेश।

14-05-2022 11:35 AM


हल्द्वानी

शुक्रवार को  हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया की अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर जैसे की कार्डीओंलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट इत्यादि डॉक्टरों की कमी है। इसके अतिरिक्त उपकोरणो को चलाने के लिए व अन्य कामों के लिए स्टाफ़ की भारी कमी दिखी। इस दौरान यह भी पाया गया की काफ़ी डाक्टर अल्मोड़ा के सरकारी होस्पिटल में स्थानांतरित कर दिए गए है परंतु उनकी जगह कोई भी नए डाक्टरों की नियुक्ति नही की गयी है।

विधायक सुमित ह्रदेयश ने सरकार से मांग कि है कि यहां पर जल्द ही कैथ लैब की स्थापना की जाए क्योंकि हृदय रोगियों को सही इलाज ना मिलने की वजह से गरीब मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है । वहीं विधायक सुमित ने कहा कि यहां इलाज बहुत महंगा है और इलाज ना करा पाने की अवस्था में मरीजों की मृत्यु हो रही है। सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊँ में स्वास्थ सेवाओं का केंद्र है परंतु डक्टरों, नर्सिंग स्टाफ़ और अन्य स्टाफ़ की कमी होने से स्वास्थ सेवाए बाधित हो रही है।

  इस बीच विधायक सुमित हृदयेश ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज़ों एवं उनके तीमारदारों से स्वास्थ सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...