Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लगातार बारिश के कारण टिहरी जनपद के प्रतापनगर विधानसभा की दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त, लोगों को आवाजाही में हो रही है परेशानियां।

13-07-2023 10:52 AM

टिहरी:- 

   टिहरी जनपद में हो रहे लगातार बारिश के कारण विकासखंड प्रतापनगर के दर्जनों मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मोटर मार्ग जगह जगह मलबा आने से जमीन धंसने से पेड़ गिरने से अमरुद हैं जिनमें अधिकांश मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन अभी भी कई मार्ग अवरुद्ध  पड़े हुए हैं जिन पर मार्ग खोलने का कार्य चल रहा है जिनमें लमगांव कोडार मुखेम मोटरमार्ग लमगांव चमियाला घनसाली मोटर मार्ग, भेलुनता खोलगड मोटर मार्ग, लंबगांव कंडियालगांव रेका मोटर मार्ग, लंबगांव सेरा बेलडोगी मार्ग, लंबगांव स्यालगी भरपूर मोटर मार्ग,लम्बगांव डोबरा मोटर मार्ग तमाम मार्गों पर  जगह-जगह मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...