डॉ. शंभू नौटियाल को राष्ट्र विभूति सम्मान 2025 से नवाज़ा गया
03-11-2025 07:12 AM
फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे किरण सिंह संधू के करकमलों से मिला सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
उत्तरकाशी, 3 नवम्बर।
फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी में आज उस समय एक प्रेरणादायी क्षण देखने को मिला जब शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के भतीजे किरण सिंह संधु जी ने उत्तरकाशी जनपद के प्रख्यात शिक्षक डॉ. शंभू नौटियाल को “राष्ट्र विभूति सम्मान 2025” से सम्मानित किया। यह सम्मान योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आई अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ. नौटियाल के सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों की सराहना की ।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात् डॉ. शंभू नौटियाल ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे इस समारोह में आमंत्रण अवश्य था, परंतु यह ज्ञात नहीं था कि मुझे इतने प्रतिष्ठित ‘राष्ट्र विभूति सम्मान 2025’ से अलंकृत किया जाएगा। यह मेरे लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का क्षण है।”
उन्होंने आयोजन समिति और विश्वविद्यालय के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि
“मैं विशेष रूप से फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मनीष पांडे, योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जन्मेजय, तथा कार्यक्रम के समन्वयक संजय वत्स का हृदय से आभारी हूं, जिनके प्रयासों से यह आयोजन अत्यंत भव्य और प्रेरणादायी बना।”
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति और सम्मान की भावना से ओतप्रोत रहा। मंच पर जब भगत सिंह के भतीजे किरण सिंह संधु ने अपने करकमलों से डॉ. नौटियाल को सम्मानित किया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि डॉ. नौटियाल का यह सम्मान उत्तरकाशी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।