घनसाली बाजार में नशेड़ी गाय को कर रहा परेशान।
05-01-2025 10:54 AM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
घनसाली में एक नशेड़ी द्वारा गायों को परेशान करने का वीडियो सामने आया है, हमारे संवाददाता जब देर रात्रि घनसाली बाजार पहुंचे तो एक नशेड़ी आवारा गायों को परेशान करते हुए नजर आया, इस दौरान हमारे संवाददाता ने नशेड़ी युवक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में चूर युवक ने एक नहीं सुनी और गाय की पीठ में बैठ उसकी सवारी करने लगा, और काफी देर तक गायों को परेशान करता रहा, लोगों का कहना है कि आयदिन युवक गायों को परेशान करता है, बेचारी गायों का जीवन दुश्वार कर दिया है, देखिए विडियो
वहीं समाजसेवी भाजपा नेता साहब सिंह कुमाई का कहना है क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है, और हाल में ही नगर पंचायत ने आवारा पशुओं के लिए 25 लाख रुपए की गौशाला बनाई लेकिन आज तक उनमें एक भी गाय को नहीं रखा गया।
वहीं पूरी घटना की लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, पुलिस प्रशासन युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहा है पुलिस का कहना है जल्द ही युवक पर कार्यवाही की जाएगी।