Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली बाजार में नशेड़ी गाय को कर रहा परेशान।

05-01-2025 10:54 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    घनसाली में एक नशेड़ी द्वारा गायों को परेशान करने का वीडियो सामने आया है, हमारे संवाददाता जब देर रात्रि घनसाली बाजार पहुंचे तो एक नशेड़ी आवारा गायों को परेशान करते हुए नजर आया, इस दौरान हमारे संवाददाता ने नशेड़ी युवक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में चूर युवक ने एक नहीं सुनी और गाय की पीठ में बैठ उसकी सवारी करने लगा, और काफी देर तक गायों को परेशान करता रहा, लोगों का कहना है कि आयदिन युवक गायों को परेशान करता है, बेचारी गायों का जीवन दुश्वार कर दिया है, देखिए विडियो

    वहीं समाजसेवी भाजपा नेता साहब सिंह कुमाई का कहना है क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है, और हाल में ही नगर पंचायत ने आवारा पशुओं के लिए 25 लाख रुपए की गौशाला बनाई लेकिन आज तक उनमें एक भी गाय को नहीं रखा गया।

    वहीं पूरी घटना की लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, पुलिस प्रशासन युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहा है पुलिस का कहना है जल्द ही युवक पर कार्यवाही की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी
एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी 06-11-2025 09:06 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी (सीमांत सुरक्षा बल) युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की एक आपातकालीन बैठक घनसाली के गैस गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी गुरिल्ला संगठन क...