ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




चमियाला, टिहरी:-
उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के क्रम में थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल में चौकी चमियाला का लाटा में स्थित श्री सरोप सिंह के मकान में क्षेत्राधिकारी सदर जनपद टिहरी गढवाल श्री S. P. बलूनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रदेश भर के राजस्व क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की कवायद शुरू हो चुकी है वहीं टिहरी जनपद के घनसाली थाना क्षेत्र में नव सृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चमियाला का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया। जबकि स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बीच लाटा चौकि का शुभारम्भ हो गया हे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी खुलने का भी विरोध किया गया लेकिन सीओ बलूनी और थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने लोगो को समझने में सफल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी खुलने से शांति प्रिय क्षेत्र में बिना मतलब की अशांति पैदा हो जाएगी और लोगों को छोटे छोटे पारिवारिक झगडे भी सीधा पुलिस के पास चले जाएंगे। पार्षद हरीश राणा,मीना देवी, फूल देवी, दुर्गा देवी, मंजु देवी, उषा देवी आदि महिलाओं का कहना हे की पुलिस चोकि को लाटा गाँव की बजाय चमियाला बाज़ार में खोला जाये जिससे जहां आये दिन जाम से निजात मिल सकेगी। वन्ही सीओ एसपी बलूनी ने ग्रामीण महिलाओं से वार्ता कर भरोसा दिलाया की जो भी समस्यायें होगी जल्द ही उसका निराकरण किया जायेगा। विधिवत तरीके से पूजा अर्चना / हवन कर उद्धाटन किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार, भरत सिंह नेगी अध्यक्ष गोनगढ़ विकास समिति, सूरत सिंह रावत अध्यक्ष व्यापार मण्डल चमियाला, प्यार सिंह बिष्ट अध्यक्ष टैक्सी यूनियन चमियाला, श्री चन्द्र सिंह पोखरियाल अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समिति चमियाला, धनपाल सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य बासर सरोप सिंह (मकान मालिक चौकी चमियाला), आरती देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा चमियाला, प्रभारी तहसीलदार बालगंगा लक्ष्मण सिंह नेगी व नगर पंचायत चमियाला के सभासदों व राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस में आये 38 गांव के ग्राम प्रधान व सदस्य NCC क्रेडिट राजकीय इंटर कॉलेज लाटा व अन्य मौजूद रहे। विधिवत तरीके से पूजा अर्चना / हवन कर उद्धाटन किया गया।
चौकी के उद्घाटन में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चौकी के खोले जाने में शासन की प्रसंसा की गयी एंव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया ।
उद्धाटन के दौरान उपस्थित समस्त जनमानस को प्रसाद एंव वार्षिक कलेण्डर/मिस्ठान वितरण कर सुक्ष्म जलपान कराया गया।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...