Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: खबर का असर, टिहरी के मान्दरा गांव में होगा पुलिया का निर्माण।

26-08-2023 03:20 PM

टिहरी:- 

    पिछले माह जुलाई में टिहरी जनपद के मान्दरा गांव में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करने की खबर हमारे द्वारा प्राथमिकता से दिखाई गई थी, जिसके बाद तमाम राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय न्यूज चैनलों व समाचार पत्रों ने खबर को प्राथमिकता से छापा व दिखाई। वहीं खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए नव नियुक्त जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने एसडीएम घनसाली को जांच के आदेश देते हुए एक दिन के भीतर जांच व एस्टीमेट उपलब्ध करा दिया गया था। वहीं ठीक एक महीने बाद  जनहित की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध जिलाधिकारी मयूरी दीक्षित द्वारा बासर पट्टी के ग्राम मान्दरा के मान्दरा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से धनराशि स्वीकृत/आवंटित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासियों की दैनिक जनसमस्याओं को देखते हुए विकासखण्ड भिलंगना के बासर पट्टी के ग्राम मान्दरा के गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 09 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत/आवंटित की, ताकि ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में आसानी हो सके। मानसून सीजन में मार्ग में मान्दरा गदेरे के उफान में होने के कारण ग्रामवासियों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा खतरे की सम्भावना भी बनी रहती है। जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा जनहित में मान्दरा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 9.73 लाख की धनराशि स्वीकृति/आवंटित करते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं जिला अधिकारी के इस फैसले से खुश तमाम ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित का धन्यवाद भी किया है, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट व ओम प्रकाश नौटियाल ने बताया कि गदेरा पार करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ती थी जबकि कई वर्षों से यहां पर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे लेकिन विगत वर्षों से इस मांग को दरकिनार कर दिया जाता था लेकिन इस वर्ष नव नियुक्त जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की इस मांग को प्राथमिकता दी है जिसके लिए सभी ग्रामीण जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...