Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एक डीएम ऐसा भी जो छुट्टी के दिन करेगा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड।

25-07-2022 03:26 AM

नई टिहरी:- 

    उत्तराखंड का एक आईएएस डीएम ऐसा भी है जो अपने टिहरी जिले के साथ-साथ जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का इलाज भी करता है ।

    आपको बता दें कि टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी  डॉक्टर सौरभ गहरवार ने टिहरी जिला अधिकारी के पद की जिम्मेदारी संभालते ही टिहरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए अब हर रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करके इलाज करना शुरू कर दिया है,आज रविवार के दिन 22 मरीजो का अल्ट्रासाउंड किया ओर  सिटी स्केन किया, जिलाधिकारी डॉ सौरभ अग्रवाल एक रेडियोलॉजिस्ट भी हैं वह मानव धर्म को देखते हुए टिहरी जिले की प्रशानिक जिम्मेदारियों के बीच अब जिला अस्पताल में मरीजों का भी ध्यान रखते हैं।

    डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए टिहरी जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए अपनी सेवाएं देने आज से शुरू कर दी है। डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि अगर रविवार को कोई प्रशानिक काम नही पड़ा तो मेरा  प्रयास रहेगा कि में प्रत्येक रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर वह मरीजों का अल्ट्रासाउंड करूँगा। पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छुपी नहीं है जिसके वजह से कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है जिसका मुख्य कारण पहाड़ों में डॉक्टर की कमी और समय पर जांच ना होना पाया जाता है लेकिन ऐसे में अगर नौकरशाही एक कदम आगे बढ़ाते हुए पहल करे तो फिर सिस्टम को कुछ हद तक बदला जा सकता है। इसी तरह की पहल पहाड़ी जिले के टिहरी डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार ने की है ।

    डीएम  ने बताया कि इससे पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत थे ओर रेडियोलॉजिस्ट पद पर सेवाएं दी हैं उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है और मेरी और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं को जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करूँगा,

    वहीं जिला अस्पताल बोराड़ी के सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा कि जिला अधिकारी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है क्योंकि वह जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपना मानव धर्म निभाया है और रेडियोलॉजिस्ट होने के साथ-साथ वह मरीजों के बारे में भी सोचते हैं इससे कहीं ना कहीं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी होगी।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...