Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एक विद्यालय ऐसा जहां पढ़ाई नहीं छात्राओं से कराई जाती है मालिश, वीडियो वायरल!

29-08-2022 12:15 AM

रुड़की:- 

 छात्राओं की टीसी पर रेड पेन से टिप्पणी करने वाले स्कूल का एक और प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो मंगलौर कस्बे के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बताई जा रही है। वीडियो में स्कूल की टीचर छात्राओं से मालिश कराती दिखाई पड़ रही है, हालांकि ये वीडियो सर्दियों के मौसम का है लेकिन वीडियो स्कूल मैनेजमेंट की पोल खोल रही है, फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

    गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मंगलौर कस्बे के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों की टीसी पर रेड पेन से टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो प्रिंसिपल ने छात्राओं को नई टीसी जारी कर खेद प्रकट किया था, साथ ही विभागीय कार्रवाई को भी झेलना पड़ा था। विभाग ने प्रिंसिपल का तबादला करते हुए जांच के आदेश दिए थे। अब उसी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद स्कूल दोबारा से चर्चाओं में आगया है। वीडियो में महिला अध्यापिका छात्राओं से सर की मालिश कराती दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी अध्यापिका स्कूल की बालिका से कमर की मालिश कराती दिकहा रही है। वीडियो को देखने पर लगता है ये वीडियो सर्दियों के मौसम का है, लेकिन ये वीडियो स्कूल प्रशासन की पोल खोलने का काम कर रहा है। जो बच्चें स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते है उनसे टीचर अपनी मालिश कराकर सरकार के आदेश और स्लोगन को ठेंगा दिखा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है जो अध्यापिका वीडियो में नजर आरही है वो वर्तमान में भी स्कूल में ही तैनात है, ऐसे में अध्यापिकाओं की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...