टिहरी में राजकीय शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, दिलबर रावत अध्यक्ष और डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट बने महामंत्री
11-12-2025 09:26 AM
नई टिहरी:- राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में जिले की नई कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए जिसमें दिलबर सिंह रावत अध्यक्ष और डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट मंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
बुधवार को पीआईसी बौराड़ी में हुए राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी अवतार सिंह और तस्लीम कुरैशी ने बताया कि 3170 सदस्यों में से 2633
शिक्षकों ने मतदान में हिस्सा लिया। शिक्षक संजय गुसाईं संगठन मंत्री और रेखा डंगवाल संयुक्त मंत्री (महिला) पद पर निर्विरोध चुने गए। जबकि अध्यक्ष पद पर दिलबर सिंह रावत (1614) ने अरविंद कोठियाल (1003) को 611 मतों हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजपाल नेगी (1722) ने दाताराम पुर्वाल (846) को 876 मतों, महिला उपाध्यक्ष पर मीना डोभाल (1222) ने रिंकी पंवार (799) को 423 मतों से शिकस्त दी, वहीं सुमन भंडारी को 561 मत मिले। जिला मंत्री पद पर डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट (1518) ने कमल नयन रतूड़ी (993) को 525 मतों हराया। संयुक्त मंत्री (पुरुष) पर अनिल आर्य (1464) ने अंशु बडोनी (1125) को 339 मतों से मात दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। लगातार दूसरी बार अध्यक्ष और मंत्री बनने पर दिलबर सिंह रावत और डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने सभी शिक्षकों का आभार जताते हुए प्रमोशन, पुरानी पेंशन, चयन प्रोन्नत वेतनमान सहित अन्य समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर संघर्ष करने का ऐलान किया। इस मौके पर संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डॉ. हेमंत पैन्यूली, संरक्षक रविंद्र राणा, लक्ष्मण रावत, सुशील तिवारी, अनूप भट्ट, यशपाल राणा, डॉ. वीर सिंह रावत, जयप्रकाश डबराल, विनोद पैन्यूली, मनोज नेगी, मनोज असवाल, संजय, चक्रधर प्रसाद भद्री, सुबोध सेंसवाण, सुरेश रावत, वीरेंद्र भट्ट, विजयपाल रावत आदि मौजूद थे।