ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...


नवीन नेगी, चमोली
नारायणबगड़-विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत जुनेर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामान्य भाषा के शिक्षक देवानंद रतूड़ी का सेवानिवृत्त पर शिक्षकों ,छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने उनको भावभीनी विदाई दी
शनिवार ग्राम जुनेर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रशासक नरेन्द्र भंडारी ने की।मंच का संचालन अध्यापक कुंवर सिह नेगी करा।
विदाई समारोह में शिक्षक को ग्रामीणों ने माल्यार्पण,स्मृति चिह्न व शॉल देकर सम्मानित किया ,विदाई के समय बच्चे भावुक भी नज़र आए।
ग्राम प्रशासक नरेन्द्र भंडारी ने कहा विघालय में शिक्षक का कार्यकाल में उन्होंने बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता दिखाई जो एक शिक्षक की भूमिका रहती है।
एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता विद्यालय से भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान / प्रशासक नरेन्द्र भंडारी,प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद सती,सूर्य प्रकाश आर्य रा०ई०का असेड सिमली,प्रशान्त नेगी,परमानन्द सती,प्रकाश बिष्ट,भरत नेगी, अंकित डिमरी, विनोद बुटोला,रतन सिंह रावत,नागेन्द्र भट्ट,लीलावती टमटा,खिल्ली सती,कुंवर सिंह नेगी, शिक्षक रेखा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पार्वती देवी, रणवीर चौहान, प्रदीप नेगी,महिला मंगल दल टीम आदि रहे।
रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...