ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
हरिद्वार:-
रुड़की के खानपुर बॉर्डर पर बुधवार की रात पुलिस और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान यूपी की ओर से बाइक पर आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के पश्चात बदमाश गन्ने के खेत में छुप गए। वही बदमाशों की तलाश करते हुए पुलिस भी गन्ने के खेत में घुसी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के जिला उपचिकित्सालय में लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि एक बदमाश गिरफ्तार हो चुका है। और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम नीरज पुत्र धीर सिंह निवासी भोपा मुजफ्फरनगर बताया गया है। जो कि हत्या डकैती और मुठभेड़ के करीब 8 संगीन मामलों में आरोपी है। यह बदमाश उत्तराखंड में किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रहे थे जिनकी मुठभेड़ बॉर्डर पर ही पुलिस से हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के जिला उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। और फरार बदमाश की तलाश जारी है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...