टिहरी के लाल इंजीनियर रविन्द्र सिंह राणा बने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक, क्षेत्र में हर्ष की लहर
26-10-2025 09:39 PM
नई टिहरी
टिहरी जनपद के चाह गडोलिया निवासी और जाखणीधार के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय रघुनाथ सिंह राणा के सुपुत्र इंजीनियर रविन्द्र सिंह राणा ने क्षेत्र का नाम एक बार फिर रोशन किया है। उन्हें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में महाप्रबंधक (General Manager) के पद पर पदोन्नति मिली है।
इंजीनियर रविन्द्र सिंह राणा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे टिहरी जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और तकनीकी दक्षता के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
राणा लंबे समय से टीएचडीसी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऊर्जा परियोजनाओं में उत्कृष्ट योगदान दिया, जिसके चलते विभाग ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उनकी पदोन्नति की खबर से चाह गडोलिया, जाखणीधार क्षेत्र सहित समूचे टिहरी जनपद में खुशी की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने राणा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लोगों का कहना है कि रविन्द्र सिंह राणा ने यह साबित किया है कि परिश्रम और लगन से पहाड़ का युवा किसी भी ऊँचाई को छू सकता है।