Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: देश में HMPV वायरस की एंट्री, उत्तराखंड में सजग हुआ स्वास्थ्य महकमा।

07-01-2025 07:21 PM

देहरादून:- 

    देश में मेटानीमो वायरस की एंट्री होने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए अस्पतालों में तैयारी की जा रही है। वहीं उत्तराखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि हालांकि उत्तराखंड में इसका कोई केस अब तक नहीं आया है, बावजूद इसके एहतियातन तैयारी की गई है। सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और उचित बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में उन्होंने लोगों से भी अपील करी है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचे रहें। साथ ही साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह सामान्य उपचार से भी ठीक हो सकता है, बस कुछ जरूरी सावधानियां अवश्य बरतें।


ताजा खबरें (Latest News)

प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी। 08-01-2025 11:32 AM

टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...